देवल संवाददाता, सोनभद्र। पेड़ है तो प्रांण है के तहत शुक्रवार को सदर विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में वृक्षारोपण किया गया। युवा समाजसेवी संदीप मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर उनके संरक्षण की शपथ लिया।
समाजसेवी संदीप मिश्रा ने बताया कि सदर विधान सभा के तुरती, मझिगांवा, जगदीशपुर व लिलारी बूथ पर पौध रोपण किया गया। इसी तरह डुमरिया, नेवारी व चन्द्रपुरवा बूथ पर भी ग्रामीणों ने वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की शपथ लिया। बताया कि पेड़ है तो प्रांण है के तहत अभियान चलाकर प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण किया जा रहा है। इस अभियान में गांव के युवा व वृद्धों का सहयोग मिल रहा है। युवा बढ़चढ़ कर पौध रोपण अभियान में शामिल हो रहे है। इस अभियान के तहत दर्जनों ग्राम पंचायतों में हजारों पौधों का रोपण किया जा चुका है। कहा कि पेड़ों के अंधाधूंध कटान से वातावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। पर्यावरण प्रदूषण बनाए रखने के लिए सभी को बढ़चढ़ कर पौध रोपण करना होगा। इस मौके पर आकाश चौहान, शत्रुधन बिन्द, विजय चौहान, पुष्पा देवी, त्रिलोकी जायसवाल, अनिल बिन्द, धीरज बिन्द, रामू सैनी, कृष्णा बिन्द आदि मौजूद रहे।