लॉर्ड्स में मिली हार के बाद भारतीय टीम की आलोचना हो रही है। खिलाड़ियों के अनलकी होने की भी चर्चा हो रही है। इसमें अब जसप्रीत बुमराह का भी नाम जुड़ गया है। हालांकि, पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए लकी नहीं हैं। लॉर्ड्स में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इसे साबित भी कर दिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया। पांचवें दिन के रोमांचक खेल में भारत को 22 रन से शिकस्त मिली। जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ बेहतरीन साझेदारी कर टीम को लगभग जीत के करीब ला खड़ा किया था। हालांकि, एक पुल शॉट खेलने के चक्कर में बुमराह अपना विकेट गंवा बैठे। बुमराह जब आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 46 रन चाहिए थे।