देवल संवाददाता, आजमगढ़। अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, उत्तर प्रदेश श्री रामकृष्ण स्वर्णकार ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी वाराणसी अनुभाग श्री मनोज कुमार सोनकर के उपस्थिति में 20वीं वाहिनीं पीएसी आजमगढ़ का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया । महोदय के आगमन पर सेनानायक 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ श्री सुशील कुमार शुक्ला द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर महोदय का स्वागत किया गया और महोदय द्वारा सलामी लिया गया। तत्पश्चात आगामी प्रशिक्षण हेतु *400 महिला रिक्रूट आरक्षियों के आरटीसी क्लास रूम, कंप्यूटर कक्ष, बैरक एवं आरटीसी के सभी प्रकार के संसाधन* का निरीक्षण किया गया व निरीक्षण के दौरान बैरक ड्यूटी में तैनात महिला उप निरीक्षक एवं महिला आरक्षी को ड्यूटी के प्रति ब्रीफ किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। *महोदय द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल सांस्कृतिक मंच/सभागार रूम का उद्घघाटन किया गया, तत्पश्चात महोदय द्वारा एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण किया गया गार्द का निरीक्षण किया गया*। इसके पश्चात महोदय द्वारा मुख्यालय शाखा, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, प्रधानलिपिक कार्यालय,आंकिक शाखा,राशन शाप, वाहिनी चिकित्सालय, वाहिनीं ड्यूटी दल व बाढ़ राहत दल स्टोर एवं पीएमएस आदि शाखों का भ्रमण/ निरीक्षण किया गया। भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान एडीजी पीएसी द्वारा वाहिनी के समस्त शाखाओं के रख-रखाव एवं उत्तम व्यवस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। तत्पश्चात महोदय द्वारा जवानों का *वृहद सैनिक सम्मेलन* किया गया। महोदय द्वारा संबोधन के दौरान जवानों को अनुशासित रहने, उत्कृष्ट आचरण प्रस्तुत करने, स्वस्थ रहने एवं सोशल मीडिया के उपयोग में बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में जानकारी दी। सैनिक सम्मेलन के दौरान एडीजी पीएसी महोदय ने जवानों की व्यवसायिक कठिनाइयों एवं उनकी व्यक्तिगत समस्याओं का अनुश्रवण एवं निस्तारण किया। सैनिक सम्मेलन में वाहिनीं के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
भ्रमण व निरीक्षण के दौरान वाहिनी शिविरपाल, सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।