देवल संवादाता,वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो अगस्त को काशी आएंगे। सेवापुरी क्षेत्र में उनकी जनसभा होगी। इसकी तैयारियां भी जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है। अफसरों ने जनसभा स्थल के लिए बनौली गांव को लगभग तय कर दिया है। अफसरों ने जनसभा स्थल के बारे में हाल में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी जानकारी दे दी है।
ब्लॉक मुख्यालय के पीछे खाली जमीन पर हेलीपैड बनाया जाएगा। इधर भाजपा नेताओ ने गांव के आसपास गांव से भी लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। ताकि रैली में अधिक से अधिक लोग पहुंच सके। जल्द ही संगठन इसे लेकर बैठक करेगा और आगे की रूपरेखा तैयार करेगा।