फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 04-07-2025 को उ0नि0 उमाशंकर यादव थाना फूलपुर,आजमगढ़ मय हमराह के द्वारा दाखिला एक किता फर्द बरामदगी शुदा एक अदद नाजायज तंमचा .32 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर मय व एक अदद चाकू गिरफ्तार शुदा दो नफर अभियुक्त से सम्बन्धित थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 358/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मो0 साबिर पुत्र अबुलहसन सा0 नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष व मु0अ0सं0 359/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम अजीमुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 खलील खाँ ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 56 वर्ष के पंजीकृत है। विवेचना उ0नि0 श्री अजीज खान द्वारा की गई। दिनाक 20-07-2025 को उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान खडन्जा रास्ता तिरहा बहद ग्राम सदरपुर बरौली से समय करीब 01-50 बजे एक अदद नाजायज तंमचा .32 बोर एवं 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर के साथ अभियुक्त मो0 साबिर पुत्र अबुलहसन सा0 नेवादा थाना फूलपुर आजमगढ उम्र करीब 25 वर्ष तथा एक अदद नाजायज चाकू के साथ अजीमुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 खलील खाँ ग्राम नेवादा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ को हिरासत पुलिस में नियमानुसार लिया गया व न्यायिक अभिरक्षा जिला कारागार भेजा गया।