शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। जनपद के बिरनों ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से भेंट कर अपने ब्लॉक में होने वाली जनसमस्याओं के बावत मुख्यमंत्री को पत्रक सौपा। जिसमे मुख्य रुप से बिरनो ब्लाक के अन्तर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय की स्थापना, ब्लाक अन्तर्गत भैरोपुर न्याय पंचायत में बद्धपुर साधन सहकारी संघ के भवन के नवनिर्माण, गाजीपुर आजमगढ़ रोड़ पर मलेठी मोड़ से धनेशपुर होते हुए बहलोलपुर बाजार तक विशेष मरम्मत एवं चौड़ी करण सड़क निर्माण कार्य व बरही बाजार मुख्य सड़क बोगना होते हुए मलेठी बाजार तक विशेष मरम्मत एवं चौड़ी करण सड़क निर्माण कार्य जैसे कार्यों का पुरजोर मांग किया है। इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी मौजूद रहे।