देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले के पन्नूगंज व बभनी थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे के भीतर दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक तीनों घायलों की हालत गंभीर बनी रही।
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के खडुई गांव के पास राबर्ट्सगंज-खलियारी मार्ग तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार रायपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी जहांगीर उम्र 22 वर्ष पुत्र निनहक उर्फ बच्चा व रोजन उम्र 28 वर्ष पुत्र बेलाल की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल सर्फराज पुत्र आदम अली को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त बाइक सवार तीनों राबर्ट्सगंज से अपने घर वापस रायपुर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे खडुई गांव के पास यह हादसा हुआ। दोनों शवों को अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
बभनी थाना क्षेत्र के कारीडांड असनहर मोड़ के पास बीजपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों एक ही बाइक से अपने घर चौनपुर वापस लौट रहे थे। बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल चौनपुर गांव निवासी राधाकिसुन पुत्र रामजतन व फूलचंद पुत्र रामदेव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल से भी दोनों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।