भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। आज मुकाबले के आखिरी दिन है और नतीजा कुछ भी निकल सकता है। भारतीय टीम अगर 10 विकेट गिरा लेती है तो जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज का श्री गणेश करेगी।
दूसरी ओर इंग्लैंड अगर 90 ओवर में 350 स्कोर कर देती है तो जीत अपने नाम करेगी। इसके अलावा मैच ड्रॉ भी हो सकता है। इन सभी संभावनाओं के बीच लीड्स के मौसम ने दोनों ही टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। टेस्ट मैच के आखिरी दिन लीड्स में बारिश (Leeds cricket weather updates) की पूरी आशंका है। अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमों की जीत का सपना चूर हो सकता है।
लीड्स में हो सकती बारिश
मौसम वेबसाइट एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, लीड्स में आज भारी बारिश के आसार हैं। स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बारिश हो सकती है। इसके बाद 3 से 4 बजे की बीच भी बादल बरस सकते हैं। मैच भारतीय समयानुसार भले ही दोपहर 3:30 बजे शुरू होता है पर लीड्स में तब दिन के 11 बज रहे होते हैं। सुबह से ही लीड्स में बादल छाए रहेंगे। लीड्स में रुक-रुक कर होने वाली बारिश मैच में खलल डाल सकती है। ऐसे में मुकाबला ड्रॉ होने की पूरी संभावना है।
लीड्स के मौसम का हाल
मंगलवार को लीड्स का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 33 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे 45 प्रतिशत, 12 बजे 51%, 2 बजे 46% और 3 बजे 53 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई गई है। भारत और लीड्स के समय में 4:30 घंटे का अंतर है। लीड्स में सुबह 11 बजे तो भारत में दोपहर 3:30 बजे मैच शुरू होता है।
मुकाबले की बात करें तो चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बनाए लिए है। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए और 6 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में टीम इंडिया 364 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को 370 रन का टारगेट दिया।