कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत ककरडिल्ला में जन चौपाल "गांव की समस्या, गांव में समाधान" का आयोजन किया गया। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने एक-एक करके ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना तथा विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की जन सामान्य तक पहुंच का सत्यापन किया। जन चौपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय योजना, वृद्धा पेंशन योजना, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड सहित शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक वंचित पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से समूह में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को कहा कि अभिभावकों को प्रेरित करे कि स्कूली बच्चों के ड्रेस समूह की महिलाओं से बनवाये। लेखपाल को आवश्यकतानुसार चकमार्गो की पैमाइश कर संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित का मिट्टी पटाने का कार्य तथा सार्वजनिक भूमियों को खाली कराकर सीमांकन करने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी से वृक्षारोपण की जानकारी ली और वृक्षारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई का कार्य मनरेगा से कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जानकारी ली। जिला पंचायत राज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों में साफ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु प्रभावी कार्य करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव की साफ सफाई के लिए ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत की खुली बैठक में साफ सफाई के लिए प्रस्ताव पास कर नियमानुसार इच्छुक समूह की महिलाओं की चयनित कर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को शौचालय की साफ सफाई का जिम्मा दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीडीपीओ से आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों को वजन नापने, अच्छे भोजन और स्वास्थ्य का जांच आदि कार्यों की स्थिति की जानकारी ली तथा उन्होंने सभी बच्चों को समय पर वजन मापने सहित समस्त दायित्वों का सम्यक निर्वहन करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी के समक्ष ग्रामीणों द्वारा विद्युत बिल में त्रुटि संबंधी शिकायतें प्रस्तुत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीओ को प्रत्येक ग्रामीण की विद्युत बिल संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी से पेंशन लाभार्थियों की स्थिति की जानकारी ली गई जिस पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 157 लाभार्थी वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे हैं जबकि 58 नए लाभार्थियों योजना से जोड़े गए हैं जिन्हे अगली शिफ्ट में पेंशन लाभार्थियों के बैंक खाते में प्राप्त होनी प्रारंभ हो जाएगी। इसी के साथ उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन के तीन नए लाभार्थी भी जोड़े गए हैं जिन्हें आगामी किश्त पेंशन प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में दिव्यांग पेंशन से 4 नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में सभी पात्र लाभार्थियों का मनरेगा जॉब कार्ड बना बना हुआ है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शासन के मंशानुसार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने और सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी योजना यथा शौचालय, आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इस अवसर पर ग्राम चौपाल में विभिन्न विभागों यथा समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन आदि द्वारा संचालित योजनाओं का स्टाल एवं प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने अवलोकन किया तथा सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि जन सामान्य को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। इस अवसर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान गोद भराई की गई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।