देवल संवाददाता,आजमगढ़। नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में शहर के हित में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों पर लगने वाले स्वकर (हाउस टैक्स) को अत्यधिक बताया और इसे जनहित में गाजीपुर के सर्किल रेट के आधार पर लागू करने की मांग की।
नरौली वार्ड के सभासद संतोष चौहान ने नाला और नालियों की साफ-सफाई में लापरवाही का मुद्दा उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि एक हफ्ते के अंदर यदि नरौली वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे वार्ड के कूड़ो के साथ नगर पालिका परिसर में आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसके साथ ही, उन्होंने नरौली तिरंगा पार्क की सफाई, सौंदर्यीकरण और वहां लगे फव्वारे को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की।
सभासद संतोष चौहान ने यह भी बताया कि कई कार्य बिना बोर्ड की मंजूरी के टेंडर के माध्यम से कराए जा रहे हैं, जो पूरी तरह गलत है। उन्होंने इस प्रक्रिया को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा, कर वसूली पर लगने वाले 12 प्रतिशत सरचार्ज को पूरी तरह समाप्त करने और केवल मूल कर वसूलने की मांग की गई। बोर्ड में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि जलमूल्य और जलकर में से केवल एक ही कर जनता से वसूला जाए। यह निर्णय जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया। बैठक में शहर की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने पर भी चर्चा हुई, जिसे लागू करने के लिए नगर पालिका प्रशासन को निर्देश दिए गए।