देवल संवाददाता, लखनऊ।राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के बारे में उन्होंने बताया कि भगवान राम, उनके भ्राता लक्ष्मण, माता सीता और हनुमान जी की मूर्ति प्रथम तल पर आज पहुंचा दी जाएगी।
प्राण प्रतिष्ठा के जो धार्मिक अनुष्ठान हैं, वह तीन जून से शुरू होकर पांच जून तक चलेंगे। पांच जून को ही राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मुख्य राम मंदिर के जितने भी निर्माण कार्य हैं, वह जल्द ही पूरे हो जाएंगे। पांच जून एक ऐतिहासिक तिथि होगी जिसमें मंदिर के ज्यादातर काम पूरे हो जाएंगे। राम मंदिर परिसर में चल रहे अन्य निर्माण कार्य अक्तूबर तक पूरे हो जाएंगे।
परकोटा और शेषावतार मंदिर भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। सप्त मंदिर का काम पूरा हो चुका है। सातों मंदिर की मूर्तियां वहां पहुंच चुकी हैं। राम मंदिर परिसर के बीचों बीच में पुष्करणी जलाशय बनाया गया है। इसका भी काम पूरा हो चुका है। 2025 में ही सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे। शिखर पर सोना मढ़ने का काम आज शुरू हो जाएगा। आने वाले दो-तीन दिन में जितने भी शिखर पर सोना मढ़ने का कार्य है, वह पूरा हो जाएगा।
मंदिर के द्वार के निर्माण को लेकर नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि उत्तरी दिशा के द्वार में कुछ कठिनाइयां थीं। आशा के अनुरूप उत्तरी दिशा का द्वार नहीं बना था। दिशा निर्देश दे दिया गया है,उसको तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा, यह 30 जून तक बनकर तैयार हो जाएगा। अगस्त के अंत तक 11 नंबर गेट भी तैयार हो जाएगा। इसके बाद गेट नंबर तीन का निर्माण शुरू होगा।