कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
जागरण पहल के प्रोग्राम डायरिया नेट जीरो की तरफ से अंबेडकर नगर के बसखारी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिंक ओ.आर.एस कार्नर लगवाया गया जिसका शुभारंभ डॉ देवेंद्र मिश्र चीफ फॉर्म शिष्ट बृजेश वर्मा moic डॉ भास्कर के द्वारा रेबिन काट कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें ए एन एम दीदी और आशा दीदी नर्सिंग स्टाॅप मौजूद रहीं। बी.पि.एम नूरुद्दीन बी सी पी एम संजीव सिंह जी और फार्माशिष्ट संजय गुप्ता एच ई ओ अभय प्रताप और डि.एन.जेड.टीम मौजूद रही। वहां उपस्थित सभी को बी.सी. राम गोविंद मौर्य ने बताया कि ओ.आर.एस जिंक कार्नर महत्व क्या है और ओ.आर.एस घोल और इसकी विधि क्या है जिंक का डोज और विस्तार पूर्वक बताया। डायरिया से रोकथाम और उपचार के सात सूत्र जैसे- 1 साबुन से हांथ धोना,2- साफ सुरक्षित पानी पीना, 3- साफ सफाई के साथ मां को अपने बच्चे को दूध पिलाना 4- साफ सुरक्षित शौचालय का उपयोग करना, 5- रोटावायरस वैक्सीन जरुर पिलाना, 6 -जिंक बहुत जरुरी 7- ओ.आर.एस घोल अवश्य पिलाएं
डेटॉल डायरिया नेट जीरो का जागरुकता अभियान गांव गांव और घर घर जाकर डि.एन.जेड की टीम कर रही है जो कि जागरण पहल के ब्लॉक समन्वयक राम गोविंद मौर्य के देख रेख में चलाया जा रहा है । व जीडी विमला और जीडी नीरज का सहयोग रहा।