आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में छानबीन के लिए गुरुवार की देर शाम बंगलुरु से आई चार सदस्यीय पुलिस टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह अपने काम में जुट गई। टीम ने करीब 11 बजे मधारे टोला में (खोवा मंडी) गली स्थित अतुल सुभाष के ससुराल वाले भवन पर नोटिस चस्पा किया।
पुलिस ने निकिता सिंघानिया के घर पर चस्पा किया नोटिस, मृतक अतुल सुभाष।
जौनपुर। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण में छानबीन के लिए गुरुवार की देर शाम बंगलुरु से आई चार सदस्यीय पुलिस टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह अपने काम में जुट गई। टीम ने करीब 11 बजे मधारे टोला में (खोवा मंडी) गली स्थित अतुल सुभाष के ससुराल वाले भवन पर नोटिस चस्पा किया। करीब आधे घंटे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गली में दोनों तरफ से लोगों का आना-जाना पूरी तरह रोके रखा। इसके बाद टीम अतुल सुभाष की पत्नी निकिता द्वारा दायर दहेज उत्पीड़न व भरण-पोषण संबंधित लंबित मुकदमों के बारे में पड़ताल करने दीवानी न्यायालय पहुंची।