राकेश, देवल ब्यूरो।चोपन सोनभद्र । स्थानीय कस्बे में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित एक बाटी चोखे की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के कुछ देर बाद सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस के साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया कि सागर निवासी हाइडिल कालोनी चोपन बाटी चोखे की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। दो दिन से दुकान बंद कर अपने गांव किसी कार्य से गया हुआ था। इसकी जानकारी सागर को हुई तो वह चोपन पहुंचा। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका।