कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | अम्बेडकर नगर जिले के जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत मां कबूतरा देवी सत्यभामा महिला पीजी कॉलेज मुबारकपुर पिकार में हर्षोल्लास से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। बता दें कि छात्राओं ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए। महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और वीर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया एवम मां सरस्वती की पूजा की। छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की जिसे देखकर उपस्थित लोग अभिभावक भी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्राओ द्वारा 'स्वतंत्रता कैसे प्राप्त हुई विषय पर स्पीच भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर छात्राओ ने 'वंदे मातरम् का सुंदर प्रस्तुतिकरण करते हुए सबका मन मोह लिया। महाविद्यालय के अध्यक्ष राजेश मणि त्रिपाठी ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता का मूल्य समझना चाहिए और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।सबको वर्तमान समय में आजादी और शिक्षण कार्य के महत्व को बताया और समस्त देशवाशियों को 78वे आजादी के वर्षगांठ के अवसर पर शुभकामनाए दी।