30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। कार एक्सीडेंट में पंत को काफी गंभीरें चोट लगी थी जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब शुरू किया और लगातार पंत जिम में पसीना बहाते हुए कमबैक के लिए तैयारी करते रहे। अब उन्हें बीसीसीआई ने भी फिट घोषित कर दिया।आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है, जिससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक बड़ी खुशखबरी मिली हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने बीते दिन यानी 12मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को फिट घोषित किया।इसके बाद पंत हाल ही में दिल्ली टीम से जुड़ गए हैं। 14 महीने बाद ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्होंने दिल्ली टीम से जुड़ने के बाद कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि जैसे वह फिर से डेब्यू करने जा रहे हैं।दरअसल, 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। कार एक्सीडेंट में पंत को काफी गंभीरें चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसके बाद उन्होंने एनसीए में रिहैब शुरू किया और लगातार पंत जिम में पसीना बहाते हुए कमबैक के लिए तैयारी करते रहे। अब उन्हें बीसीसीआई ने भी फिट घोषित कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद पंत ने कहा कि मैं काफी एक्साइटिड और नर्वस भी हूं। ऐसा एहसास होता है कि मैं फिर से डेब्यू करने जा रहा हूं।