(पी एम ए) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने तौकीर रजा मामले में अपने आदेश के दौरान योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने सहित तमाम अन्य टिप्पणियां करने पर बरेली में तैनात अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर के संबंध में भारत के मुख्य न्यायाधीश को प्रत्यावेदन भेजा है.अपने प्रत्यावेदन में उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने अनेकों आदेशों में यह स्पष्ट किया है कि किसी भी जज को अपने न्यायिक आदेश में व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए. साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार का अनावश्यक उपदेश नहीं देना चाहिए.इसके विपरीत आपराधिक मामले के विचारण के दौरान उक्त जज ने बिना किसी औचित्य के योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. साथ ही उन्होंने तमाम राजनीतिक पार्टियों तथा एक धर्म विशेष पर पूर्णतया अवांछनीय टिप्पणियां की. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आदेश के क्रम में अपनी पत्नी, पुत्र, मां, भाई आदि तमाम लोगों के कथित निजी बातचीत को प्रस्तुत करते हुए धर्म विशेष के लोगों और अधिकारियों के प्रति भी अनुचित टिप्पणियां की.अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार की टिप्पणियां किसी भी न्यायिक अधिकारी के निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हैं. अतः उन्होंने इन टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।