घर से स्कूल जाने के लिए निकली इंटरमीडिएट की छात्रा , वापस घर ना लौटी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
Author -
Dainik Deval
जनवरी 15, 2024
0
आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र के गनवारा ग्राम निवासी अंजली मौर्य पुत्री गुलाबचंद मौर्य बीते 25.09.2023 को अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी और पुन: अपने घर वापस नहीं पहुंची । परिजनों के द्वारा स्कूल जाकर पता लगाया गया तो पता चला कि आज अंजलि स्कूल नहीं आई है जिसके बाद परिजनों ने उसकी सहेलियों व अपने सभी नात रिश्तेदारों में पता लगाया तो उसका कुछ भी पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने परेशान होकर 26 .9.2023 को अहरौला थाने पर पहुंच कर गुमशुदगी अंकित करवाया । अंजली की उम्र करीब 19 साल है रंग गोरा और वह इंटरमीडियम की छात्रा थी।वैसे तो लापता अंजली मौर्य के संबंध में जांच व बरामदगी पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है जिस किसी भी व्यक्ति को इसके संबंध में सूचना मिले वह अहरौला थाना के सीयूजी नंबर 9454402903 पर अवगत कराए ।।