जिले के बक्सा थाना क्षेत्र में फतेहगंज बाजार के पास तीन दिन पूर्व हुए आभूषण व्यापारी उमेश की गोलियां बरसाकर हत्या सहित लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा़ॅ अजय पाल शर्मा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसम्बर की देर शाम बाइक सवार बदमाशों ने बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास आभूषण व्यवसायी उमेश सेठ को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सात टीमों का तत्काल गठन कर लगाया गया था, टीमें लगातार इसपर काम कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मंगलवार की रात में थानाध्यक्ष बक्सा मनोज सिंह ,प्रभारी निरीक्षक जफराबाद , प्रभारी निरीक्षक केराकत राम जनम यादव, प्रभारी निरीक्षक शाहगंज आदेश कुमार त्यागी , थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर , प्रभारी निरीक्षक जलालपुर , एसओजी प्रभारी जौनपुर की संयुक्त टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बक्सा अन्तर्गत चेकिंग कर रही थी कि चुरावनपुर मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी ,जिससे दो बदमाश विकास यादव उर्फ भुन्डु पुत्र सुग्रीव यादव निवासी खरौना थाना बक्सा जौनपुर उम्र 23 वर्ष , शुभम यादव पुत्र बचोले उर्फ बच्चन यादव निवासी सरायरायचन्द थाना बक्सा जौनपुर उम्र 24 वर्ष गोली लगने से घायल हो गये।