अशोक ठाकुर , कोपागंज। कोपागंज ब्लांक क्षेत्र के ग्राम सभा सरवा में हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत बुधवार को जन चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इसमें लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता अरिजीत सिंह थे।पशु पालन विभाग,कृषि विभाग,बैंक के अधिकारीयों ने स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी व पंफ्लेट और पोस्टर वितरित किए।वही भाजपा नेता ने सभी से आह्वाहन किया कि गरीब जनता के साथ सरकार खड़ी है जिसकी देन है कि गरीब भी सभी के साथ समाज में सिर ऊंचा कर जी रहा है।कोपागंज ब्लांक क्षेत्र के ग्राम सभा जहनियापुर के पंचायत भवन के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में लोगों को आसपास क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का आह्वान किया।भाजपा नेता अरजित सिंह ने कहा कि जबतक आपलोग सरकार एवं अधिकारियों का साथ नही देंगे।तबतक किसी भी योजना का लाभ कैसे घर घर पहुँचेगा।कहा कि मोदी जी ने गरीब वंचितो किसानों को सुदृढ करने की ठानी है एवं लोगों को सरकारी योजनाओं और केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई । अधिकारियों ने लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। स्टालों पर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत योजना कार्ड, हर घर जल जीवन मिशन,जनधन योजना, पीएम विश्वकर्मा, एक देश एक राशन, पेंशन योजना की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा नैनौ यूरिया का छिड़काव भी डोन से किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा नेता भारत भीम जनार्दन,एडीओ पंचायत विजय शंकर सिंह, सचिव,ग्राम प्रधान दरोगा राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।