मूहम्मदाबाद गोहना । स्थानीय तहसील के तुलसीपुर कुढवा गांव में बुधवार को पशु पालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित किया गया। जिसमें 493 पशुओं का मुफ्त उपचार कर दवाएं दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करहाँ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह,विशिष्ट अतिथि मुहम्मदाबाद गोहना भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसरन चौहान व अनुसूचित मोर्चा के भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ आशीष चौधरी ने मेले का गौपूजन करते हुये फीता काटकर उद्घाटन किया।उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सतीश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में लगे पशु आरोग्य मेले में क्षेत्र के अनेक गाँवो के पशुपालकों ने अपने पशुओं का फ़्री उपचार कराया। उन्होंने कहा कि इस विकास खण्ड अन्तर्गत तीन पशु आरोग्य मेलों का आयोजन इसी तरह किया जायेगा।मेले में पशुपालकों को विभागीय योजनाओं, राष्ट्रीय पशुधन बीमा योजना,सहभागिता योजना,राष्ट्रीय गोकुल मिशन, कृत्रिम गर्भाधान योजना आदि की जानकारी दी गई। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संजय सिंह ने पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक किया।डाक्टर अमित कुमार सिंह ने मेले का संचालन करते हुए पशु पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर पशु डाक्टर चौधरी चरण सिंह यादव,डाक्टर कन्हैया लाल,डाक्टर राजेश यादव, वेट फार्मासिस्ट श्याम सुन्दर सोनकर, द्विजेंद्र राय,संदीप सिंह, शिवम् कश्यप,अमित यादव,अब्दुल रहमान आदि मौजूद रहे। उपस्थित पशुपालकों ने गाँवो में मेला और शिविर लगाकर पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के पहल की सराहना की।